नई एंटीना टेकनोलॉजी के अलावा इसमें लाउड और क्लीयर वॉइस के लिए मिलेंगे ज्यादा माइक्रोफोन्स. इस नए फोन में सभी फीचर्स पर काम किया गया है  और हर फीचर को पहले से बेहतर बनाया गया है.

170 ग्राम के इस फोन के डाईमेंसंस हैं 5.53इंच हाइट, 2.83इंच विड्थ और 9.4एमएम डेप्थ. ये फोन आसानी से पॉकेट में फिट हो जाता है. इस फोन में डुअल-कोर स्नैपड्रैगन एस4 1.7गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और जीपीयू भी है जिसे गेमर्स बहुत पसंद करेंगे. 2जीबी रैम के साथ इस फोन में 16जीबी एप्लिकेशन स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है.

ब्लैकबेरी ज़ेड30 में 1280x720 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. Z10 के 356 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी के कंपैरिजन में इसमें 295 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है.

इसमें लगभग Z10 जैसा ही कैमरा है. 1080पी विडियो रेकॉर्ड कर सकने वाला 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा पीछे की तरफ है. 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.

यह कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 के लेटेस्ट वर्ज़न 10.2 पर काम करता है. इसमें 2,880एमएएच  बैटरी है.

पहली बार ब्लाकबेरी पर यूएसबी ओटीजी की हेल्प से फ्लैश ड्राइव्स, माउस और कीबोर्ड जैसी यूएसबी डिवाइसेस यूज की जा सकेंगी.