इंडिया के लीडिंग फैशन डिजाइनर जॉय मित्रा कहते हैं, ‘हर डीकेड में कुछ ना कुछ बेहतरीन एक्सपेरिमेंट्स हुए हैं और हम लोग लगभग हर एरा के फैशन से इंस्पायर्ड हैं. हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि बेस्ट चीज को सामने लाया जाए.’ इस साल के सभी फैशन वीक्स में जॉय के साथ-साथ इंडिया के लीडिंग फैशन डिजानर्स भी हंड्रेड ईयर्स ऑफ सिनेमा को ट्रिब्यूट देते नजर आए. चलिए डालते हैं एक नजर कुछ ऐसे ही पुराने ट्रेंड्स पर जिनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. Anarkali suits

Anarkali suits

मोटे तौर पर शुरुआत करें तो इस ड्रेस को मधुबाला ने फिल्म मुगल-ए-आजम में पहना था. उस ड्रेस में कहीं ना कहीं मुगल एरा का एक रिप्रेजेंटेशन था. लेकिन उस दौर से लेकर इस दौर तक उसमें कई चेंजेस हुए और आज के सिनेरियो में अनारकली स्टाइल ट्रेडिशनल वियर का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट बना  हुआ है.

Bellbottoms

Bellbottoms

यह एक यूनिसेक्स स्टाइल था. जहां एक तरफ हीरोइंस इसमें मॉडर्न और ग्लैमरस दिखीं वही हीरोज भी कम हैंडसम नहीं दिखे. यह स्टाइल बेहद पॉपुलर हुआ और इतने सालों के बाद आज भी ये ट्रेंड में है. 

Wrap round sarees

Wrap round sarees

मुमताज का फिल्म ब्रह्मïचारी में ऑरेंज कलर की साड़ी में डांस किसे याद नहीं. उनका उस स्टाइल में सारी पहनना उस दौर में चौंकाने वाला था क्योंकि तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि साड़ी को सीधे और उल्टे पल्ले के अलावा भी किसी और तरीके  से पहना जा सकता है. इस एक्सपेरिमेंट से इंस्पायर होकर ही डिजाइनर्स में साडिय़ों में ढेरों मॉडिफिकेशंस   किए जो आज भी पॉपुलर हैं.

Polka dots

Polka dots

पोल्का डॉट्स यूं तो काफी पुराना है पर इसे पॉपुलैरिटी मिली फिल्म बॉबी से. डिंपल कपाडिया की शॉर्ट स्कर्ट पर शॉर्ट पोल्का डॉटेट शर्ट से लोग इतना ज्यादा इंस्पायर हुए कि यह पूरी फैशन इंडस्ट्री का ही एक इम्पॉर्टेंट पार्ट बन गया.

Tight fitting suit

Tight fitting suits

फिल्म वक्त में साधना ने जो स्टाइल अपनाया उसने ढीले-ढालेे सलवार कमीज की डेफिनेशन ही बदल दी. टाइट और नैरो फिटिंग की कमीज के साथ चूड़ीदार का कॉम्बिनेशन सुपर हिट हुआ. इस ट्रेंड ने उस टाइम की सभी लड़कियों को वॉर्डरोब को चेंज करने के लिए मजबूर कर ही  दिया था.

Joy Mitra"हमें हर डीकेड से कुछ ना कुछ नया मिला है. आज के फैशन सिनैरियो में बेसिक आउटफिट्स और डिजाइंस तो सेम ही रहते हैं बस उनमें साल दर साल नए मॉडिफिकेशंस होते रहते हैं."

Joy Mitra

Fashion Designer,

Mumbai