बिना पेंट्री-कार वाली ट्रेनों में ई-कैटरिंग सर्विस

रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों में बेहतरीन खानपान की सुविधा देने के लिए ई-कैटरिंग सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. दरअसल यह लंबी दूरी की ट्रेनें हैं लेकिन फिर भी ट्रेनों को पेंट्री कार की सुविधा प्राप्त नही है. इसको देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इस सेवा के चलते यात्रीगण अपने पीएनआर नंबर और सीट नंबर के साथ ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर पाएंगे. इसके बाद यात्रियों को नियत समय पर उनके पसंदीदा खाने की डिलीवरी भी की जाएगी.

आईआरसीटीसी करेगी डिलीवर

रेल मंत्रालय ने अपनी कैटरिंग ब्रांच आईआरसीटीसी से इन ट्रेनों में यह सर्विस शुरू करने की बात कही है. गौरतलब है कि यह सेवा दिल्ली-अमृतसर रेल सेक्शन पर चलने वाली मेल और सुपरफास्ट सहित छह जोड़ी पर शुरू हो गई है. इस योजना के क्रियान्वन के लिए आईआरसीटीसी नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, अमृतसर और लुधियाना स्टेशनों पर आईआरसीटीसी का फूड प्लाजा एवं कैटरिंग यूनिट्स यह सेवा उपलब्ध कराएंगे.

किन ट्रेनों में मिलेगी सर्विस

आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सर्विस को इन छह ट्रेनों के यात्रियों से ऑर्डर लेकर नॉनवेज और वेज श्रेणी का खाना ऑर्डर देने के दो घंटों के भीतर उपलब्ध कराएंगे. 

1. 15707/15708 आम्रपाली एक्सप्रेस

2. 11057/11058 अमृतसर-लोकमान्य तिलक एक्स.

3. 12497/12498 शाने पंजाब सुपरफास्ट एक्स.

4. 14037/14038 दिल्ली-पठानकोट एक्स.

5. 12459/12460 नई दिल्ली-अमृतसर एक्स.

6. 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस

फोन पर भी मिलेगा खाना

ई-कैटरिंग सर्विस के तहत इन छह ट्रेनों के यात्री इन नंबरों 18001034139 अथवा 0120- 4383892-99 (आठ लाइन उपलब्ध) पर फोन कर के भी ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि एसएमएस में यात्रियों को अपने पीएनआर नंबर देना होगा. इससे आईआरसीटीसी उस यात्री की सीट के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk