ऑनलाइन रेल बुकिंग साइट आईआरसीटीसी एसएमएस बेस्ड रेल टिकट फैसिलिटीज की शुरुआत पहली जुलाई से करेगी. टिकट का पेमेंट मोबाइल पिन से करना होगा. मोबाइल मनी अकांउट से किराया भुगतान हो जाएगा. इसके लिए 26 बैंकों ने फैसिलिटीज देने की सहमति दी है.

 

आईआरसीटीसी के मुताबिक इंडियन रेलवे में लाखों लोग रोजाना जर्नी पर निकलते हैं. एसएमएस फैसिलिटीज के जरिए उनके लिए टिकट लेना और आसान हो जाएगा. यह एसएमएस आधारित रेल टिकट सुविधा यूएसएसडी टैक्नोलॉजी बेस्ड है. इससे मोबाइल पर इंटरनेट के रूप में खर्च होने वाले पैसे की बचत भी होगी.

यह एसएमएस डाटा के सहारे पॉसिबल होगा. इसके लिए पैसेंजर्स को पहली बार आईआरसीटीसी की आइडी बनानी होगी. टिकट के लिए पैसेंजर्स को स्टेशन, ट्रेन नंबर, डेट और कैटेगरी का एसएमएस भेजना होगा. बुकिंग कंफर्म होने के बाद आईआरसीटीसी की ओर से पैसेंजर को एसएमएस मिलेगा, जिसे टीटीई को अपने आइडी प्रूफ के साथ दिखाना होगा.

इस फैसिलिटीज के लिए पैसेंजर कोई एकस्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. पैसेंजर को तीन रुपए प्रति एसएमएस देने होंगे. पांच हजार रुपए तक के टिकट बुकिंग के लिए पांच और इससे अधिक के लिए दस रुपए का पेमेंट गेटवे चार्ज देना होगा.

National News inextlive from India News Desk