इंडियन पोशाक में नजर आए ब्रेट ली
एक बयान में बताया गया कि डांस सीन के लिए ली ने भारतीय पारंपरिक पोशाक पहनी और उन्होंने इसका पूरा लुत्फ उठाया. ब्रेट ली ने एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी के साथ यह शूट किया है. हालांकि शूटिंग खत्म होने के बाद को-एक्टर तनिष्ठा चटर्जी भारत वापस चली आईं थीं और ली ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की कमेंट्री के लिए माइक्रोफोन संभाल लिया. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी संपन्न हुए वर्ल्ड कप में ब्रेट ली कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए थे.

पिछले हफ्ते शूटिंग पूरी हुई

फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते पूरी हो चुकी हैं, जिसके निर्देशक और निर्माता अनुपम शर्मा हैं. यह हास्य फिल्म हाल ही में बने ऑस्ट्रेलिया इंडिया फिल्म फंड (एआइएफएफ) के प्रॉडक्शन में बनी पहली फिल्म है. शर्मा ने एक बयान में बताया, 'हम इस आखिरी गाने की तैयारियों को लेकर काफी उत्सुक थे, जिसका संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है. हम इसलिए खासतौर पर उत्साहित थे, क्योंकि इसमें ब्रेट ली ने भारतीय पारंपरिक परिधान पहने हैं.

2015 अंत तक आएगी फिल्म

ब्रेट ने वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच होने के एक हफ्ते पहले विश्व कप कमेंट्री से छुट्टी ली थी. शर्मा ने कहा कि ब्रेट को बॉलीवुड ठुमका लगाते देखने के लिए उनके फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन यह अभी रिलीज नहीं हो पाएगी. और इस साल के अंत में इसको रिलीज किया जाएगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk