डोप टेस्ट में फेल
रिपोर्ट के मुताबिक UFC 200 में जीत के बाद ब्रॉक लेसनर का ड्रग टेस्ट लिया गया था जिसमें वह फेल हो गए थे। उनका टेस्ट 28 जून को आउट ऑफ द कम्पीटिशन ड्रग टेस्ट किया गया था, जिसमें वो पॉजीटिव पाए गए। लेसनर का सैम्पल ड्रग टेस्ट यूएफसी 200 शुरु होने से 12 घंटे पहले लिया गया था। फिलहाल अब वह दोषी पाए गए हैं और उन्हें एक साल के लिए यूएफसी प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है।

wwe रेसलर ब्रॉक लेसनर पर लगा एक साल का बैन
एक साल का प्रतिबंध
यूएफसी की मानें तो लेसनर को मेटाबोलाइट 4- हॉइड्रोक्लोमीफाइन लेने का दोषी पाया गया। यह वो पदार्थ, जो शरीर के टेस्टोरीन लेवल को बढ़ा देता है। आपको बता दें कि लेसनर यूएफसी में आने से पहले प्रोफेशनल रेसलर रह चुके हैं। हालांकि वह अभी भी WWE में हिस्सा लेते हैं।

डब्ल्यूडब्ल्यूई के इन सुपरस्टार्स के नाम दर्ज हैं गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sports News inextlive from Sports News Desk