नई दिल्ली (पीटीआई)। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) का पद सृजित करने को अपनी मंजूरी दे दी है। जो कि 1999 में कारगिल रिव्‍यू कमेटी के सुझाव अनुसार सरकार का सिंगल प्‍वाइंट मिलिट्री एडवाइजर होगा।

रिपोर्ट को भी मंजूरी &

CCS ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता वाली एक उच्च-स्तरीय समिति की रिपोर्ट को भी मंजूरी दी, जिसने सीडीएस के लिए दायित्‍वों व सक्षम ढांचे को अंतिम रूप दिया है।& बता दें कि तीनों सैन्य प्रमुखों की तरह सीडीएस भी फोर स्टार जनरल होगा लेकिन प्रोटोकाॅल में यह सैन्य पमुखों से सीनियर होगा। सीडीएस का मुख्य कार्य तीनों सेवाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करना होगा। इसमें कुछ थिएटर कमांडों की स्थापना के साथ-साथ तीनों सेनाओं के बीच उनके संचालन के मुताबिक सैन्य संपत्ति का आवंटन शामिल है।

जनवरी तक देश को मिल जाएगा पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत दौड़ में सबसे आगे

15 अगस्‍त को लाल किले से पीएम ने की थी घोषणा

एक ऐतिहासिक सैन्य सुधार में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से घोषणा की थी कि भारत में तीनों सेनाओं के प्रमुख के रूप में एक सीडीएस होगा। प्रधान मंत्री की घोषणा के कुछ दिनों बाद, डोभाल की अध्यक्षता वाली एक कार्यान्वयन समिति को एक सक्षम ढांचे को अंतिम रूप देने और सीडीएस के लिए दायित्‍वों को निर्धारित करने के लिए नियुक्त किया गया था।

National News inextlive from India News Desk