कानपुर। वैश्विक लॉकडाउन के बीच में, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू वेस्ट इंडीज खिलाड़ी क्रिकेटरों को एक और चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अपने प्लेयर्स को जनवरी से उनकी मैच फीस नहीं दी है। भुगतान में देरी का मुख्य कारण गंभीर नकदी संकट माना जा रहा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पहले ही संकट से जूझ रहा था अब कोविड 19 महामारी आने के बाद इसकी मुसीबत और बढ़ गई है।

इन मैचों की मैच फीस है बकाया

अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाडिय़ों को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला (तीन वनडे और तीन टी 20 आई) और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे (तीन वनडे और दो टी 20 आई) के लिए मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिलाओं पर टी -20 विश्व कप में खेले गए चार मैचों के लिए मैच फीस बकाया है, जो ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में खेले गए थे।

घरेलू प्लेयर्स को भी नहीं किया गया भुगतान

इस बीच सबसे बड़ा नुकसान घरेलू खिलाड़ी को हो रहा, जिनमें से अधिकांश को 2020 के वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप, लोकल चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए अपनी मैच फीस का एक बड़ा प्रतिशत भुगतान नहीं किया गया है। लोकल प्लेयर्स को दो श्रेणियों के तहत अनुबंधित किया जाता है: एक में 90 खिलाडिय़ों का एक सेट शामिल होता है जो छह फ्रेंचाइजी के साथ मासिक रिटेनर पर होते हैं। छह टीमों में बारबाडोस, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, जमैका, लेवर्ड द्वीप और विंडवर्ड द्वीप समूह शामिल हैं। ये अनुबंधित खिलाड़ी चार कैटेगरी में विभाजित हैं: ए, बी, सी और डेवलपमेंट। कैटेगरी ए में खिलाडिय़ों को 2,666 डॉलर प्रति महीना मिलता है। कैटेगरी बी में 2,000 डॉलर और सी में 1500 डॉलर दिया जाता है। जबकि डेवलपमेंट कैटेगरी में प्लेयर्स को हर माह 1,000 डॉलर दिए जाते हैं। दूसरी अनुबंधित श्रेणी प्ले-फॉर-पे है, जहां खिलाडिय़ों को प्रति-मैच के आधार पर भुगतान किया जाता है। दोनों श्रेणियों में सभी क्षेत्रीय खिलाडिय़ों को प्रति मैच 1600 डॉलर का भुगतान किया जाता है।

पुरस्कार राशि मिली लेकिन मैच फीस नहीं

वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के सचिव वेन लुईस ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, कॉन्ट्रैक्ट लोकल प्लेयर्स को उनके भत्ते के वेतन का भुगतान किया गया है, लेकिन घरेलू चार दिवसीय प्रतियोगिता के सभी आठ राउंड के लिए मैच फीस अभी भी बकाया है। प्ले-फॉर-पे श्रेणी के लोगों को, पहले तीन राउंड के लिए मैच शुल्क का भुगतान किया गया है। लुईस कहते हैं, 'जिन खिलाडिय़ों को अनुबंधित किया जाता है, उनके मासिक वेतन (और भत्ते) टइाम से दिए जाते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी मानाा कि वेस्टइंडीज की महिलाओं को टी 20 विश्व कप से पुरस्कार राशि मिली है, लेकिन उनकी मैच फीस नहीं। वहीं पुरुषों की टीम को भी फीस नहीं दी गई। लुईस ने कहा कि डब्ल्यूआईपीए सीडब्ल्यूआई के साथ संपर्क में है ताकि खिलाडिय़ों को "पैसे का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके"। लुईस ने यह भी कहा कि सीडब्ल्यूआई ने कैश की किल्लत के बारे में डब्ल्यूआईपीए को पहले ही सूचित कर दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk