कास्टिंग काउच की चपेट में इस बार सुभाष घई और अनूप जलोटा जैसे नाम आ गए हैं. इन दिनों मुंबई में चल रहे मामी फिल्म फेस्टीवल में बिक्री के लिए रखी गई इजरायली राइटर की किताब ने बड़े-बड़ों को उलझन में डाल दिया है. यरुशलम में जन्मी, न्यूयॉर्क निवासी रीना गोलन ने अपनी किताब ‘डियर मिस्टर बॉलीवुड’ में निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, अनीस बज्मी और गायक अनूप जलोटा से लेकर विख्यात सेलेब्रिटी फिजियो डॉ. अली ईरानी तक पर कीचड़ उछाला है. इस किताब में गोलन ने दावा किया है कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने उनके सामने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संबंध बनाने के प्रस्ताव रखे.

casting couch की चपेट में आए बडे़ नाम

गोलन ने कहा है कि इन खराब अनुभवों के बावजूद बॉलीवुड से उनका प्यार कम नहीं हुआ है. वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और किताब मुख्य रूप से उन्हीं पर बेस्ड है. गोलन के अनुसार, ‘इंडिया आकर मुझे इस धरती से प्यार हो गया. हां, बॉलीवुड में जरूर कुछ अच्छे और कुछ कड़वे अनुभव हुए, लेकिन इससे भारत को लेकर मेरा प्यार काम नहीं हुआ. यह जिंदगी है और इसमें आप सब कुछ देखते हैं. मैं अब भी भारत, बॉलीवुड और शाहरुख से प्यार करती हूं.’

किताब को लेकर हो रहे विवाद पर गोलन ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मेरी किताब सिर्फ कास्टिंग काउच पर है. दरअसल यह फिल्म इंडस्ट्री में अपने सपनों को पूरा करने के लिए स्ट्रगल कर रहे लोगों के साहस, ईमानदारी और उनकी एकता को समर्पित है.’

उधर, जिन  जिन हस्तियों के नाम गोलन ने लिए हैं, उन्होंने साफ कहा है कि यह झूठ है. सुभाष घई और अनीस बज्मी के अनुसार उन्हें याद नहीं कि वह रीना गोलन नाम की किसी महिला से मिले थे, जबकि अनूप जलोटा के अनुसार कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk