सात दिन के लिए हिरासत में

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सिंडिकेट बैंक में एक हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राजस्थान के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) भरत बांब को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े दूसरे व्यक्ित रीयल एस्टेट एजेंट शंकर खंडेलवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को एजेंसी के जयपुर ऑफिस में पूछताछ की गई थी। इसके बाद दोनों को जयपुर में विशेष सीबीआई जज के सामने पेश किया गया। इस दौरान दोनों को सात दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेजा गया। इसके अलावा भरत बांब के एक खास कर्मचारी से भी काफी कुछ बराबद हुआ है। सीबीआई अधिकारियों को कर्मचारी महेंद्र के पास से 67 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इसके साथ ही उसके पास से तीन हार्ड डिस्क बरामद किए हैं।

कई स्तरों पर फर्जी लेन देन किया

गौरतलब है कि इन दोनों आरोपियों ने सिंडीकेट बैंक की तीन शाखाओं (दो जयपुर और एक उदयपुर) में बड़ा खेल किया। इन लोगों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर संदिग्ध रूप से कई स्तरों पर फर्जी लेन देन किया है। यह धोखाधड़ी 2011 से 2016 के बीच की गई है। इस दौरान फर्जी तरीके से 380 बैंक खाते खोले थे। जिनका कोई आधार नहीं था। कहा जा रहा है कि इस फर्जी लेनदेन में 18,000 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। हालांकि जांच में अभी तक केवल 1,000 करोड़ रुपये सामने आई है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk