तनाव से मिली मुक्ित
मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को तनाव से मुक्ित दिलाने और जोखिम लेने की क्षमता की ट्रेनिंग लेने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स पर भेजने का फैसला किया है। इस योजना के मुताबिक, DOPT यानी पर्सनल ट्रेनिंग गोवा, गुलमर्ग, मनाली, उत्तरकाशी जैसी 6 जगहों पर पांच से सात दिन का एडवेंचर कैंप लगाएगी। जिसमें केंद्रीय कर्मचारी मस्ती कर सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों को विशेष छुट्टी और 20 हजार रुपये तक का खर्च भी दिया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग इस बारे में आदेश भी जारी कर चुकी है।

जोखिम उठाने का फैसला

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया, 'यह जोखिम उठाने, मिलकर टीम के रूप में काम करने, चुनौतीपूर्ण स्थितियों में तत्परता एवं उचित प्रतिक्रिया और स्थिरता की भावना का सृजन एवं पोषण करेगा। इन संस्थानों में हिमाचल प्रदेश का अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स, जम्मू-कश्मीर का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग, गोवा का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स, उत्तरकाशी का नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग शामिल हैं।

क्या-क्या हैं एडवेंचर्स
इस कार्यक्रम के तहत जो गतिविधियां शामिल होंगी। उसमें ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, दुर्गम रास्तों पर साइक्िलंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्कीइंग, सर्फिंग, नौकायन, राफ्टिंग, पैरासेलिंग, गोताखोरी, बलूनिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जंगल सफारी, डेजर्ट सफारी और पर्यावरण जागरुकता शिविर शामिल हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk