12 राजनेताओं की सुरक्षा वापस लेने पर पुनर्विचार

पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत उत्तर प्रदेश के 12 राजनेताओं की सुरक्षा वापस लिए जाने पर पुनर्विचार जारी है. मालूम हो कि अप्रैल में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा को हटाये जाने की जानकारी भेजी थी,लेकिन पुनर्विचार के कारण अब तक उनकी सुरक्षा नही हटाई गयी.

सूबे में इन राजनेताओं को आगे से नहीं मिलेगी कोई सुरक्षा

भाजपा नेता भी लिस्ट में शामिल

सुरक्षा हटाये जाने वाले लोगों की लिस्ट में कई भाजपा नेता भी शामिल हैं. इसको लेकर गृह विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि केंद्र सरकार अब पुनर्विचार के बाद अपना अंतिम निर्णय लेगी. बता दें कि राज्य सरकार को इस संबंध में अभी तक कोई अतिरिक्त सूचना नही भेजी गयी है.

छापेमारी में मिले सुरक्षा में जवान   

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस उनके जौनपुर स्थित आवास पर छापेमारी की तो वहां सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. इसके बाद एसपी जौनपुर ने इस बाबत डिजीपी मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी, जिसमें बताया गया था कि सुरक्षा हटाये जाने के बाद भी आवास पर सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. जब शासन ने इस बात की पड़ताल की तो पता चला कि इसका रिव्यु जारी है.

इन नेताओं को मिली है हाई सुरक्षा

मालूम हो कि गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अलावा कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी, ब्रिजेश पाठक, एसपी सिंह बघेल, पूर्व सांसद जुगल किशोर,  भाजपा विधायक सुशील सिंह, भाजपा नेता सुब्रत पाठक, पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित सहित 12 माननीयों को एक्स, वाई, वाई प्लस व जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया है.

National News inextlive from India News Desk