रांची : रांची पुलिस झपटमारों को नहीं रोक पा रही है। बुधवार की सुबह मॉर्निग वाक पर निकली महिला को फिर निशाना बनाया गया। सुबह करीब आठ बजे कोकर हैदर अली रोड निवासी ममता श्रीवास्तव मॉर्निंग वॉक पर निकलीं थी। वह कोकर बाजार मुख्य सड़क के पास पहुंची, वहां हल्की बारिश के समय छाता खोल रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो झपटमार उनके करीब आए और महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। इसके बाद कोकर चौक की ओर भाग निकले। हालांकि वारदात के बाद महिला ने शोर मचाया और झपटमार के पीछे भी भागी। लेकिन बदमाश भाग निकले। इस संबंध में महिला ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

तलाश शुरू

पुलिस ने झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि झपटमारों का सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि पुलिस ने हाल में कई झपटमारों को जेल भी भेजा था।

लोकल गैंग बना है सिरदर्द

रांची पुलिस के लिए लोकल गैंग सिर दर्द बना है। छोटे-छोटे अपराधी झपटमारी की ट्रेनिंग लेकर सड़क पर झपटमारी कर रहे हैं। इन्हें देवा नाम का अपराधी ट्रेनिंग दे रहा है। इन दिनों शहर में ¨हदपीढ़ी, पिठोरिया, ओरमांझी इलाके के अपराधी झपटमारी कर रहे हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान भी नहीं कर पा रही है। साथ ही जेल भेजे गए अपराधी भी जमानत पर छूटकर फिर झपटमारी कर रहे हैं। एक दिन पहले भी 30 जुलाई की सुबह पूजा कर लौट रही महिला से कोतवाली क्षेत्र के अपर बाजार कार्ट सराय रोड में चेन झपट ली थी।

ये हैं झपटमारी के मुख्य स्पॉट

अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, सहजानंद चौक से डीएवी कपिलदेव स्कूल रोड, बिरसा चौक, हिनू, बरियातू रोड, सेवंथ डे स्कूल, बूटी मोड़, कांके रोड सीएमपीडीआई गेट व गांधीनगर गेट सहित अन्य इलाके। इन्ही इलाकों में एक के बाद एक झपटमारी की घटनाएं सामने आ रही है।

उठ रहे सवाल

पुलिस बताए क्या महिलाएं सोने की चेन पहनकर बाहर नहीं निकलें

पुलिस बताए कि चेन स्नैचिंग रोकने के लिए क्या किया जा रहा

जिन इलाकों में चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो रहीं हैं क्या उन्हें चिन्हित किया गया है।

इन इलाकों में चेन स्नैचरों को दबोचने के लिए क्या कोई टीम बनी है।

जहां-जहां चेन स्नैचर्स सक्रिय हैं क्या पेट्रोलिंग पार्टी इन इलाकों में गश्त करती है।

जो स्नैचर्स जेल से छूटे हैं क्या उनपर पुलिस की नजर है।