ये जो देश है हमारा: फिल्म स्वदेश का जावेद अख्तर का लिखा ये गीत हमें एक अनोखे अहसास से दो चार कराता है। जब भी इस गाने को हम सुनते हैं या पर्दे पर शाहरुख खान को इस गाने पर एक्ट करते देखते हैं एक अलग सी अनुभूति होती है। जिसमें गर्व है, दर्द है और कुछ कर गुजरने का जज्बा है। 

patriotic bollywood song

चक दे इंडिया: फिल्म चक दे का सुखविंदर सिंह का गाया हुआ ये गाना जब से फिल्म आयी है ऐसा छाया है कि उसके बाद से शायद ही कोई र्स्पोटस इवेंट हुआ हो जिसमें इंडिया की टीम को सर्पोट करने के लिए ये ना बजा हो या लोगों ने खुद चीख चीख कर ना गया हो। इस गाने की म्यूजिक शुरू होते ही जैसे नस नस में भारतीय होने का गर्व और जोश भर जाता है।

रंग दे बसंती: दलेर मेंहदी और चित्रा का गया हुआ फिल्म रंग दे बसंती का ये गाना एक नशा है जो हर भरतीय के सिर पर चढ़ कर बोलता है। ए आर रहमान के कंपोज किए और प्रसून जोशी का लिखे इस गाने का एक शब्द जुनून और दीवानगी का आलम पैदा करता है।

ऐ मेरे वतन के लोगों: लता मंगेशर के गाए इस गाने को प्रदीप ने लिखा था और सी रामचंद्रन ने इसका संगीत तैयार किया था। देश पर शहीद होने वालों की याद और सम्मान में गाया जाने वाला ये गाना तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू ले लाया था हम और आप तो चीज ही क्या हैं।  

मां तुझे सलाम: ए मेरे वतन के लोगों की तरह ये गाना भी किसी फिल्म का तो नहीं है पर पाप्युलैरिटी में किसी हिट बॉलीवुड गाने से कहीं ज्यादा प्रसिद्ध है। मात्रभूमि को प्रणाम करने वाला ये गीत ए आर रहमान ने कंपोज किया और गाया है। इसे लिखा महबूब कोतवाल ने है।

भारत का रहने वाला हूं: हमको अपने भारतीय होने का किस कदर गुमान है सालों से मनोज कुमार स्टारर फिल्म पूरब और पश्चिम का ये गाना पूरी दुनिया के लोगों को इसका अहसास कराता रहा है। उस दौर में जब ये गाना बजता था तो इस गाने की टंकार ही सब कह देती थी और ये नारा लगाने की जरूरत ही नहीं थी कि गर्व से कहो हम भारतीय है। इसे लिखा इंदीवर ने है, कंपोज कल्याण जी आनंद जी ने किया और गाया महेंद्र कपूर ने है।

patriotic bollywood song

दुल्हन चली: फिल्म पूरब और पश्चिम के ही इस और गाने ने तिरंगे के तीनों रंगो को बड़ी खूबसूरती से बयान किया है और स्वतंत्रता दिवस का एंथम बन गया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk