आर अश्विन एक पायदान खिसके

गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक पायदान खिसककर ताजा सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जहीर खान 17वें स्थान पर हैं. वहीं लॉड्र्स में एलिस्टेयर कुक की टीम के दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 347 रन की शानदार जीत के बाद सूची में इंग्लैंड के खिलाडिय़ों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है.

ग्रीम स्वान को गेंदबाजी का फायदा

इंग्लैंड की जीत के नायक इयान बेल और जो रूट को ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजी में, जबकि ग्रीम स्वान को गेंदबाजी में उनके प्रयासों का फायदा मिला है. वर्ष 2006 में ‘आइसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीतने वाले बेल बल्लेबाजों की सूची में छह स्थान की छलांग से 11वें स्थान पर हैं. ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे रूट 21 पायदान की छलांग से 26वें स्थान पर पहुंच गए. बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का शीर्ष स्थान बरकरार है. वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल दूसरे और एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं.

जेम्स एंडरसन एक पयदान ऊपर

गेंदबाजों की सूची मे जेम्स एंडरसन एक पायदान के फायदे से पीटर सिडल के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, दोनों गेंदबाज अब चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के सईद अजमल से 25 रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं. इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर स्वान ने लॉड्र्स टेस्ट में 122 रन देकर नौ विकेट चटकाए थे, उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर हैं तथा एंडरसन और सिडल से केवल पांच रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk