बीजिंग (एएफपी)। अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहा ट्रेड वार अब जल्द ही खत्म हो सख्त है, इसके संकेत मिलने लगे हैं। दोनों देशों के मतभेदों को खत्म करने की पहल चीन ने की है। दरअसल, चीन ने बुधवार को घोषणा की है कि वह अगले महीने व्यापार को लेकर फिर से शुरू होने वाली वार्ता से पहले, 16 तरह के अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ में छूट देगा। इसके साथ चीन की ओर से आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी सामानों पर दी गई यह टैरिफ छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी और यह देश में सिर्फ एक साल तक ही वैध रहेगी।

जी 7 समिट में हांगकांग को लेकर जारी संयुक्त बयान पर भड़का चीन, जताई आपत्ति और कहा यह हमारा आंतरिक मामला

दो लिस्टें की गईं हैं जारी

चीन के स्टेट काउंसिल के सीमा शुल्क आयोग की तरफ से टैरिफ में छूट से संबंधित दो लिस्टें जारी की गईं हैं, जिनमें सी फूड प्रोडक्ट्स और कैंसर रोधी दवाओं का नाम शामिल है। इसके अलावा जिन अन्य उत्पादों पर छूट दिए जाने की बात कही गई है उनमें अल्फाल्फा पेलेट्स, मछली का दाना, स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें और मोल्ड रिलीज एजेंट भी शामिल हैं। बता दें कि महीनों से चल रहे ट्रेड वॉर के चलते अमेरिका और चीन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमेरिका में सामानों की मैन्युफैक्चरिंग में 2-3 फीसद की गिरावट देखी गई है और यह 51.2 फीसद से गिरकर 49.1 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं चीन की आर्थिक वृद्धि दर भी पिछले 27 वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई है। ट्रेड वार के बीच चीन की मुद्रा युआन भी लगातार नीचे आ रही है।

International News inextlive from World News Desk