इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
1- Xiaomi Redmi Note 3
मार्केट मे इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। बात अगर फोन के फीचर्स की करें तो फोन मे 5.5 इंच का डिसप्ले है। 1920 x 1080 पिक्सल के साथ फोन फुल एचडी आईपीएस है। फोन मे ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो प्रोसेसर लगा है। फोन मे 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मैमोरी है। फोन मे  13MP कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन की बैट्री 4000mAh की है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
2- OnePlus X
बाजार मे इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है। कीमत के हिसाब से फोन के फीचर्स भी लाजवाब हैं। 5 इंच की डिसप्ले के साथ 1920 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी है। फोन मे 2.3GHz  का क्वार्डकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 3GB RAM और 16GB इंटरनल मैमोरी है। फोन का बैक कैमरा 13MP और  सैल्फी कैमरा 8MP का है। 2525mAh के साथ फोन का बैट्री बैकअप ठीक है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
3- Lenovo K4 Note
यह फोन मार्केट मे 10,990 रुपए का है। फोन मे 5.5 इंच की डिसप्ले 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन का प्रोसेसर 1.3GHz ऑक्टाकोर है। फोन मे 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP और बैक कैमरा 13MP का है। फोन की बैट्री 3300mAh की है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
4- Huawei Honor 7
यह फोन भारतीय बाजार मे 19,999 रुपए का है। फोन मे 5.2 इंच के साथ 1920 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर Huawei Kirin 935 है। फोन मे 3GB रैम 16GB स्टोरेज है। फोन का कैमरा 20MP का है वहीं फ्रंट कैमरा 8MPका है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
5- LeEco Le 1s
लीईको बाजार मे 19,999 रुपए का है।  फोन मे 5.5 इंच की डिसप्ले 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन मे 2.2GHZ ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन की रैम 3GB और इंटरनल स्टोरेज 32GB है। अगर बात कैमरे की करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का और बैक कैमरा 13MP का है। फोन की बैट्री 3000mAh की हे। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
6- Oppo F1
भारतीय बाजार मे ओप्पो की बहुत डिमांड है। ओप्पो का यह फोन 15,900 रुपए का है। फोन मे 5 इंच का 1280 x 720 पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ एचडी डिसप्ले है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन 616 है। फोन मे 3GB की रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP और बैक कैमरा 13MP का है। फोन मे 2500mAh की बैट्री है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
7- Lenovo Vibe K5 Plus
भारतीय बाजार मे लिनोवो ने बहुत ही कम समय मे अपनी जगह बना ली है। मार्केट मे इस फोन की कीमत 15,900 रुपए है। फोन मे 5 इंच का डिसप्ले है। 1920 x 1080 पिक्सल के साथ फोन का डिसप्ले एचडी है। बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो ऑक्टा कोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन 616 है। फोन मे 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन मे 13MP कैमरे के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैट्री 2750mAh की है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
8- Xiaomi Mi 5
शाओमी ने इंडियन मार्केट मे अच्छी पकड़ बना ली है। शाओमी एम आई 5 की कीमत 22,999 रुपए है। फोन मे 5.15 इंच का डिसप्ले है। 1920 x 1080 पिक्सल के साथ फोन मे गजब का रेज्यूलेशन है। बात अगर प्रोसेसक की हो तो फोन मे क्वार्डकोर स्नैपड्रेगन 820 है। फोन मे 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज है। फोन का कैमरा 16MP और फ्रंट कैमरा 4MP का है। फोन मे 3000mAh की बैट्री है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड मार्शमैलो है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
9- Gionee Marathon M5 Lite
मार्केट मे इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। बात फोन के फीचर्स की करें तो 5 इंच का डिसप्ले है। 1280 x 720 पिक्सल के साथ शानदार रेज्यूलेशन है। फोन मे 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन मे 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज है। फोन का कैमरा 8MP और सैल्फी कैमरा 5MP का है। फोन का बैट्री बैकअप बहुत गजब का है। वजह है 4000mAh की बैट्री। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
10- OnePlus 2
इस फोन को आप मात्र 12,999 रुपए मे खरीद सकते हैं। फोन मे 5 इंच का डिसप्ले है। 1920 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन फोन की डिसप्ले को औश्र भी आकर्षक बनाता है। फोन मे ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है। फोन मे 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन का कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। 3300mAh के साथ फोन का बैट्री बैकअप शानदार है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है। 

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
11- ZTE Blade S6 Plus
मार्केट मे इस फोन की कीमत 7,400 रुपए है। फोन मे 5इंच की डिसप्ले है। फोन मे 1920 x 720 पिक्सल का रेज्यूलेशन है। फोन मे ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है। फोन मे 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज है। फोन का बैक कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। फोन की बैट्री  2400mAh की है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
12- Xiaomi Mi 4i
मार्केट मे इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। फोन मे 5इंच की डिसप्ले है। फोन मे 1920 x 720 पिक्सल का रेज्यूलेशन है। फोन मे ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है। फोन मे 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज है। फोन का बैक कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। फोन की बैट्री  3120mAh की है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।


इंडिया में बिकने वाले टॉप 13 चाइनीज स्‍मार्टफोन
13- LeTV Le Max
मार्केट मे इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। बात फोन के फीचर्स की करें तो 6.33 इंच का डिसप्ले है। 1280 x 720 पिक्सल के साथ शानदार रेज्यूलेशन है। फोन मे 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन मे 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है। फोन का कैमरा 21MP और सैल्फी कैमरा 4MP का है। फोन का बैट्री बैकअप बहुत गजब का है। वजह है 3400mAh की बैट्री। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

Technology News inextlive from Technology News Desk