उनकी इस तूफानी इनिंग के मदद से बंगलूरु ने रिकॉर्ड 263 रन बनाए. 264 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 133 रन ही जुटा पाई. इस तरह बंगलूरु ने यह मैच 130 रनों से जीत लिया.

गेल का धमाल

क्रिस गेल ने पूणे के बॉलर्स की ऐसी धुनाई की कि इस मैच में कई रिकॉर्ड बने. 5वें ओवर से गेल ने ऐसा गियर डाला कि पुणे मैच से बाहर हो गया. मिचेल मार्श के ओवर में 4 सिक्स और 1 बांउड्री लगाकर केवल 17 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. गेल ने इस ओवर में 28 रन जोड़े.

इसके बाद पुणे के कैप्टन फिंच ने खुद बॉल संभाली. गेल ने इनिंग के इस 8वें ओवर में 4 जोरदार सिक्स और 1 बाउंड्री लगा कुल 29 रन बटोरे. 8वें ओवर में ही बंगलूरु के 100 रन पूरे हो गए थे. गेल ने केवल 30 बॉल में सेंचुरी पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया.

गेल ने इनिंग के 9वें ओवर में डिंडा की बॉल पर सिक्स लगाकर आईपीएल की अपनी चौथी इनिंग पूरी की. गेल ने इनिंग के 15वें ओवर में मुर्तजा के ओवर में 3 सिक्स और 2 बांउड्री लगा 28 रन बटोरे. गेल ने इसी ओवर में 150 रने भी पूरे किए.

गेल का धमाल पूरी इनिंग में ऐसा चला कि यह 66 बॉल में 175 रनों पर जाकर रुका. गेल ने अपनी इनिंग में 17 सिक्स लगाए और 13 चौके. यह किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है. यह टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी इनिंग है.

पुणे के बॉलर्स की कितनी धुनाई हुई उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मिचेल मार्श ने केवल 3 ओवरों में 56 रन, मुर्तजा ने 2 ओवर में 45 रन और कैप्टन फिंच ने केवल 1 ओवर में 29 रन लुटा दिए. गेल के धमाल का ही असर था कि युवराज सिंह बॉलिंग करने ही नहीं आए.

गेल के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा पुणे

264 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की टीम गेल के बराबर रन भी नहीं जुटा पाई. गेल के 175 रनों के जवाब में पूरी टीम केवल 133 रन जुटा पाई. इस तरह अकेले गेल पुणे की पूरी टीम पर भारी पड़े. अब गेल के 8 मैचों में 432 रन हो गए हैं. इसके साथ ही ऑरेंज कैप उनके सिर सज गई है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk