- गुरु पूर्णिमा पर मठ के भक्तों को पीठाधीश्वर बन आशीर्वाद देंगे योगी आदित्यनाथ

- 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जुलाई गुरु पूर्णिमा पर कुछ घंटों के लिए सरकारी कामकाज से दूर अपने गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर संन्यासी की मुद्रा में दिखाई देंगे। अपने ब्रह्मलीन गुरु महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर मठ के भक्तों को पीठाधीश्वर बन आशीर्वाद देंगे।

गुरु पूर्णिमा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री 26 जुलाई की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंच जाएंगे। 27 जुलाई की सुबह से ही गुरु पूर्णिमा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। इस दिन सुबह 5 बजे से 6 बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महायोगी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर रोट का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। उसके बाद मंदिर के सभी देव विग्रहों की पूजा अर्चना होगी। सुबह 6.30 बजे से 7 बजे तक सामूहिक आरती व भजन का कार्यक्रम संपन्न होगा। दिन के 10 बजे से 12 बजे तक तिलक भवन में गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तिलक लगा कर मठ के भक्त आशीर्वाद ग्रहण कर उन्हें गुरु दक्षिणा प्रदान करेंगे। अपराह्न 1 बजे से भंडारा शुरू होगा। कार्यक्रम में आशीर्वाद लेने के लिए लोग शामिल होते हैं। मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी दिन लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।