कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में हैं। ऐसे में यहां शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि 1 जून से सिद्धार्थनगर में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दाैरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कोरोना वायरस को लेकर बात की और हालातों की जानकारी ली। इसके अलावा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।सीएम ने कहा कि आज पूरे राज्य में मात्र 3,200 पॉजिटिव मामले आए हैं।

मीडिया के लिए भी हर जिले में बूथ का गठन
वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताते हुए सीएम ने बच्चों की सुरक्षा का जिक्र किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम हर जिले में बच्चों के लिए दवा किट भी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा उनकी सरकार ने माता-पिता के लिए विशेष बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया है जहां 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता के लिए टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा सकता है। अभिभावक सुरक्षित है तो बच्चा सुरक्षित है। वहीं राज्य में न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिए भी हर जिले में बूथ का गठन होगा। |

यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या घटी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,278 नए केस सामने आए और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26% कम है। रिकवरी 95.4% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है। कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है। पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट हुए।

National News inextlive from India News Desk