परचून दुकानदार करता है शराब की तस्करी

मंगलवार रात सीओ अमित नागर को सूचना मिली की परचून की दुकान चलाने वाला राजेंद्र सिंह अपने बेटे अनुज कुमार के साथ शराब की तस्करी करता है. सीओ ने आबकारी विभाग की टीम के साथ माफिया के यहां छापा मारा. पुलिस को देखते ही माफिया ने अपने साथियों के साथ टीम पर सरिया व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हवाई फायरिंग भी की. हमले में सीओ अमित नागर, आबकारी निरीक्षक अजय यादव, आबाकारी विभाग के दो सिपाही समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.

हवाई फायरिंग में हमलावर फरार

सीओ को काफी चोटें आईं हैं. हवाई फायरिंग करते हुए हमलावर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राघव कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी ने बताया कि शराब माफिया की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

National News inextlive from India News Desk