आयुक्त का निर्देश, सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये

सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के साथ ही यह भी जरूरी है कि इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाई जाय। ये बातें कमिश्नर राजन शुक्ला ने बुधवार को गांधी सभागार में जिलाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा में कहीं।

नवंबर तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य

जिलाधिकारियों ने इन्दिरा आवास योजना एवं लोहिया आवास योजना के लक्ष्य को नवम्बर तक पूरे किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने राम मनोहर लोहिया ग्राम योजना में विद्युत की समस्याओं को दूर करने को कहा। कमिश्नर ने 2 अक्टूबर तक गंगा के किनारे स्थित राजस्व गांवों को ओडीएफ किये जाने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, कृषि, माध्यमिक शिक्षा, सिचाई, समाज कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, पशुधन, लोक निर्माण, समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी आवास योजना, कौशल विकास मिशन, आरोग्य निधि, जन कल्याणकारी योजना तथा अन्य विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी इलाहाबाद संजय कुमार समेत मण्डल के सभी जिलाधिकारीगण, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र, अपर आयुक्त डीपी गिरी, सीडीओ आंद्रा वामसी एवं मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।