- कमिश्नर बोले, समाजसेवा का बेहतरीन माध्यम सरकारी सेवा

- राशन कार्डो का आधार लिंकेज तीन माह में पूर्ण करें

-मंडल में होगा 1354 तालाबों का जीर्णोद्धार

Meerut: 'सरकारी सेवा समाजसेवा का एक बेहतरीन माध्यम है.' बुधवार को मेरठ मंडल के जनपदों से आए आला अफसरों को कमिश्नर आलोक सिन्हा ने एक टीचर की तरह ट्रीट करते हुए कहा कि अपने संसाधनों का प्रयोग कर लोग समाजसेवा करते हैं। हमें यह मौका मिला है कि सरकारी संसाधनों और योजनाओं से जनता का भला करें। कमिश्नर आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

ये दिए निर्देश

- मंडल के जनपदों में 290 एकड़ भूमि में होगा पौधरोपण।

- खरीफ का माइक्रोप्लान जल्द बनाने, खरीफ गोष्ठियां आयोजित करें।

- किसानों को बीज व खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करें, किसान बाजार, राशन कार्डो का आधार लिंकेज तीन माह में पूर्ण करें।

-कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षत अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराएं।

-जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को समय से चेक उपलब्ध कराएं।

-खाली पड़ी राशन की दुकानों को जल्द आवंटित करें।

-खराब ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदला जाए।

जनपदवार लक्ष्य

मंडल में तालाबों के जीर्णोद्धार का जनपदवार लक्ष्य निर्धारित हुआ है। गाजियाबाद में 40, गौतमबुद्धनगर में 220, हापुड़ में 102, बागपत में 84, बुलंदशहर में 779 और मेरठ में 129. कुल 1354 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

डीएम ने दी जानकारी

डीएम पंकज यादव ने बताया कि अप्रैल 2016 में मंडल में 299 अधिष्ठान श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत किए गए। डीएम गौतमबुद्धनगर एनपी सिंह ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की जानकारी दी। संयुक्त विकास आयुक्त अशोक मिश्र ने बताया कि मंडल में पारदर्शी किसान योजना के तहत 337498 के सापेक्ष 248507 किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण हो गया है।