प्रो। एसपी सिंह ने उप्र आफ्थ्लैमिक सोसायटी के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

ALLAHABAD: आंखों की रौशनी सलामत रखने के लिए जागरुकता बेहद जरूरी है। वर्तमान में आधुनिक इलाज उपलब्ध है, जिसके जरिए गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इलाहाबाद आफ्थ्लैमिक सोसायटी की ओर से एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास सभागार में आयोजित स्टेट लेवल कांफ्रेंस में एक्सप‌र्ट्स ने यह बात कही। शनिवार को कांफ्रेंस के दूसरे दिन औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस मौके पर चीफ गेस्ट जस्टिस वीके शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस आरडी खरे और कमिश्नर राजन शुक्ला मौजूद रहे।

जिम्मेदारी निभाने को तैयार

एमडीआई हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रो। एसपी सिंह ने इस मौके पर उप्र आफ्थ्लैमिक सोसायटी के अध्यक्ष का कार्यभार प्रो। जेडी पांडेय से ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर वह सोसायटी को उचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सोसायटी के पूर्व अध्यक्षों और बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मुंबई और दिल्ली से आए डॉ। वरुण कुमार, डॉ। अतुल कुमार, डॉ। राजेंद्र खन्ना आदि ने संबोधित किया। प्रो। आरएन मिश्रा ने नेत्र विज्ञान पर लेक्चर दिया। प्रो। कमलजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रो। मयंक श्रीवास्तव ने संचालन किया।