रनवे पर खड़ा हो गया प्लेन

कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्राइवेट प्लेन से छिंदवाड़ा जाने के लिए निकले. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा का रुख किया था. छिंदवाडा आकर लौट रहे शिवराज का प्लेन टेक ऑफ के लिए हेलिपैड पर मौजूद था लेकिन अचानक से खराब हो गया. उनका प्लेन बीच रनवे पर ही खड़ा हो गया. इस दौरान कमलनाथ का प्लेन भी लैंडिंग करने के लिए ऊपर चक्कर काट रहा था और कोई रास्ता भी नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में वहां पर सीएम की सुरक्षा में खड़े पुलिस कर्मी दौड़ पड़े और उन्होंने शिवराज के प्लेन को धक्का लगाया. पुलिस कर्मियों के धक्के से उनका प्लेन साइड में हो सका. इसके बाद करीब 25 मिनट से चक्कर काट रहे कमलनाथ के प्लेन की लैंडिंग हो सकी.

नहीं आया कोई बयान

सूत्रों का कहना है कि प्लेन खराब नहीं था. कोहरे की वजह से साफ समझ में नहीं आ रहा था. इसलिए टेक ऑफ करने में प्रॉब्लम आ रही थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्लेन में अचानक आयी तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन रनवे पर ही रुक गया. हालांकि इस पूरे मामले पर मध्यप्रदेश सरकार चुप्पी साधे है. सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk