नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी में हर कोई कोरोना वाॅरियर्स को अपने- अपने तरीके से ट्रिब्यूट दे रहा है। रविवार को इंडियन आर्मी ने भी देश के कई अस्पतालों में आसमान से फूल बरसा कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने कोरोना वाॅरियर्स को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है। आराध्या ने एक पेंटिंग के जरिए कोरोना वाॅरियर्स को ट्रिब्यूट दिया है।

आराध्या ने कोरोना वाॅरियर्स को कहा थैंक्यू

ऐश्वर्या राय ने आराध्या की बनाई ये पेंटिंग अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में आराध्या ने जोड़े हुए हाथ बनाए हैं। उन हाथों के नीचे एक घर बनाया है जिसमें आराध्या पिता अभिषेक बच्चन और मां ऐश्वर्या राय के साथ दिख रही हैं। वहीं उन हाथों के ऊपर आराध्या ने इंडियन आर्मी, डाॅक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, टीचर और मीडिया कर्मियों की तस्वीर बनाई है। जुड़े हुए हाथों पर आराध्या ने अंग्रेजी में थैक्यू और हिंदी में धन्यवाद लिखा है।

8 साल की आराध्या ने समाज को पाठ पढ़ाया

इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने इस पर कैप्शन लिखा, 'मेरी डार्लिंग आराध्या का कोरोना वाॅरियर्स के लिए आभार।' यही तस्वीर अभिषेक बच्चन ने शेयर की है और कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाया है। बता दें कि आराध्या इस वक्त सिर्फ 8 साल की हैं और उन्होंने इतनी खूबसूरत तस्वीर बना कर समाज को एक बेहतरीन मैसेज दिया है। हमारी सरकार भी बार- बार यही कह रही है कि कोरोना वाॅरियर्स की रिस्पेक्ट करें क्योंकि हमारी जिंदगी को बचाने के लिए वो खुद को दांव पर लगा रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk