लंदन (एपी)। विम्बलडन को कोरोना वायरस महामारी के कारण बुधवार को रद कर दिया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार होगा जब सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। ऑल इंग्लैंड क्लब ने एक आपातकालीन बैठक के बाद घोषणा की कि इस चैंपियनशिप को इस साल कैंसिल किया जा रहा। विम्बलडन को 29 जून से 12 जुलाई तक लंदन के एक क्लब में ग्रॉस कोर्ट पर खेला जाना था। बता दें अब अगला संस्करण 28 जून से 11 जुलाई, 2021 को होगा।

विश्व युद्घ के बाद पहली बार कैंसिल हुआ

विम्बलडन पहली बार 1877 में आयोजित किया गया था और तब से हर साल इसका आयोजन होता आया है। हालांकि इससे पहले इसे 1915-18 से प्रथम विश्व युद्ध और 1940-45 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण रोकना पड़ा था। क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "यह चैंपियनशिप केवल विश्व युद्धों के चलते बाधित हुई है, लेकिन पहली बार महामारी के चलते इस पर विराम लग रहा। हमने सभी पहलुओं पर बारीकी से विचार किया और माना कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या है। अंत में वैश्विक संकट को देखते हुए इस वर्ष की चैंपियनशिप को रद करने का निर्णय लिया गया। और इसके बजाय हम अपने स्थानीय समुदायों और उससे परे लोगों की मदद करने के लिए विम्बलडन के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं।'

कैंसिल होने वाली पहली बड़ी टेनिस चैम्पियनशिप

विम्बलडन 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के कारण रद या कैंसिल हुए स्पोर्ट्स इवेंट की लिस्ट में शामिल हो गया। इससे पहले खेलों का महाकुंभ ओलंपिक भी एक साल के लिए टाला गया था। साथ ही एनसीएए पुरुष और महिला कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट भी स्थगित किया जा चुका है। विम्बलडन कोरोना वायरस की वजह से इस साल पूरी तरह से कैंसिल होने वाली पहली बड़ी टेनिस चैम्पियनशिप है। हालांकि फ्रेंच ओपन भी इस साल मई में शेड्यूल थी मगर उसे रद करने के बजाए सितंबर में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। वहीं यूएस ओपन भी 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में खेला जाना है।

कोरोना का कई खेलों पर पड़ा असर

टेनिस टूर्नामेंट पहले से ही दुनिया भर में फैली बीमारी से प्रभावित थे। लगभग 20 टूर्नामेंट स्थगित या रद किए जा चुके हैं। आपको बता दें एनबीए, एनएचएल और मेजर लीग बेसबॉल अनिश्चित काल के लिए बंद हैं। केंटकी डर्बी, मास्टर्स और इंडियानापोलिस 500 को सितंबर तक कई महीने पीछे धकेल दिया गया। जबकि यूरोपीय फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप - विम्बलडन पुरुषों के फाइनल में उसी दिन लंदन में समाप्त होने वाली थी, जिसे 2020 से 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

inextlive from News Desk