कानपुर। Coronavirus diagnostic test centres in India भारत में भी कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। दिल्ली समेत देश के कई शहरों में इससे संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। अब तक पूरे देश में 28 लोगों में इस कोराेनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। आज भी इटली के 14 नागरिकों को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोनावायरस का निदान आसान नहीं है लेकिन इसके बारे में पता लगाना थाेड़ा आसान बनाया जा रहा है। न्यूज वेबसाइट इटी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोनवायरस का परीक्षण करने के लिए 15 प्रयोगशालाएं यानी कि टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं। ये सरकारी लैब तेजी से टेस्टिंग में सक्रिय हैं। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के उचित और पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसकी जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं और बहुत जल्द 19लैब और चालू किए जाएंगे।

यूपी के कानपुर में मिले कोरोना के 3 संदिग्ध पेशेंट

सभी लैब एनआईवी के मार्गदर्शन में काम कर रहे

देश में जिन लैब में कोरोनावायरस का टेस्ट हो रहा उनमें दिल्ली में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), नेशनल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की अलाप्पुझा, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की लैबोरटीज शामिल हैं। इसके अलावा नेशनल इंटस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे- एपेक्स लैब में भी इसकी जांच की जा रही है। ये सभी लैब एनआईवी के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।

कोरोनावायरस की पुष्टि में लगते हैं 12-24 घंटे

कोरोनावायरस के टेस्ट में न्यूक्लिक एसिड के विस्तारण पर आधारित एक जांच होती जिसे पॉलिमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) कहते हैं। वहीं रियल-टाइम पॉलिमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) से भी इसकी जांच होती है। कोरोनोवायरस का पता लगाने के लिए नाक और गले की सूजन को लक्षण को नमूने के रूप में जांचा लिया जा रहा है। कोरोनावायरस की पुष्टि के लिए परीक्षण में कम से कम 12-24 घंटे लगते हैं।

National News inextlive from India News Desk