नई दिल्ली (आएएनएस/जेएएनएन)। Coronavirus Impact देश में काेराेना वायरस के पीड़ितों की संख्या में तेजी इजाफा हो रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुए लाेगों को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बीते कुछ घंटे में दिल्ली में 6 नए मामले और सामने आए हैं। इनमें जहांगीरपुरी निवासी महिला और उसका बेटा भी शामिल हैं। ये मां और बेटे शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। वहीं महिला की 38 वर्षीय बेटी पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित है। वह राजधानी के दिलशाद गार्डन इलाके में रहती है और 10 मार्च को सऊदी अरब से आई थी। इस बीच दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती इस महिला के संपर्क में अब तक करीब 100 लोग संपर्क में आए हैं। इससे संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एहतियात के ताैर पर एक फैसला किया

ऐसे में इस कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ 97 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एहतियात के ताैर पर एक फैसला किया है। वे यहां से अभी भी हटेंगे नहीं लेकिन हां प्रदर्शनकारियों के यहां रुकने की समय सीमा निर्धारित कर दी है। यहां प्रदर्शन कर रही मुख्य महिलाओं ने फैसला किया है कि अब किसी भी प्रदर्शनकारी को चार घंटे से अधिक धरना साइट पर नहीं बैठने दिया जाएगा।

बच्चे या बुजुर्ग व्यक्ति को इस धरने पर बैठने की नहीं होगी परमीशन

प्रदर्शनकारियों ने यह भी निर्णय लिया है कि किसी भी बच्चे या बुजुर्ग व्यक्ति को इस धरने में पार्टिसिपेट करने की परमीशन नहीं होगी। इसके अलावा धरना साइट पर किसी भी घोषणा या माइक का उपयोग इस साइलेंट प्रोटेस्ट को हाइलाइट करने के लिए नहीं किया जाएगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को लोगों द्वारा स्वयं लगाए गए जनता कर्फ्यू के तहत अपने घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है।

National News inextlive from India News Desk