बीजिंग (पीटीआई) चीन में हाल के सप्ताहों में सोमवार को पहली बार 100 नए कोरोना वायरस के मामलों की सूचना मिली है, जबकि केंद्रीय हुबेई प्रांत में दो और लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह देश में मरने वालों की संख्या अब 3,341 है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, कुल 1,378 आयातित और 1,064 स्पर्शोन्मुख (नहीं दिखता बीमारी का लक्षण) मामलों, साथ ही साथ दस स्थानीय संक्रमणों की सूचना मिली है। रविवार को देश में 108 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 98 लोग विदेश से लौटे हैं। मामलों में नई वृद्धि के साथ, चीन में रविवार तक कुल मामलों की संख्या 82,160 हो गई है। एनएचसी ने कहा कि रविवार को 511 को रिकवरी के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 867 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, 38 लोगों की हालत गंभीर है।

कई मामलों में नहीं दिख रहा बीमारी का कोई लक्षण

एनएचसी ने कहा कि चीन में स्पर्शोन्मुख मामलों की संख्या अब 1,064 है। सभी पीड़ितों को मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। स्पर्शोन्मुख मामले उन लोगों को संदर्भित करते हैं जो कोरोना वायरस पॉजिटिव होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। वे संक्रामक हैं और दूसरों को फैलाने का खतरा पैदा करते हैं। चीनी अधिकारियों का कहना है कि आयातित मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि सैकड़ों लोग विदेश में विभिन्न कोरोना वायरस हॉटस्पॉट से देश लौट रहे हैं। बता दें कि दिसंबर में चीन से उत्पन्न कोरोना वायरस ने 114,185 लोगों की जान ले ली है और वैश्विक स्तर पर 1।8 मिलियन से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण (556,044) और मौतें (20,000 से अधिक) हैं।

International News inextlive from World News Desk