नई दिल्ली (पीटीआई/आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है। आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना वायरस के नए मामले 22,000 से अधिक दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में भारत में कोरोना वायरस वायरस के 23,285 मामले दर्ज किए गए, जो कि लगभग 78 दिनों में सबसे ज्यादा है। वहीं एक दिन में 117 मौतें दर्ज हुई हैं। पिछले तीन दिनों से मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है जो पहले 100 से भी कम थी।


संक्रमितों की संख्या 1,13,08,846 हो गई
गुरुवार को भारत ने 22,854 कोविड-19 मामले और 126 मौतें दर्ज की थीं, जबकि बुधवार को 17,921 कोविद -19 मामले और 133 मौतों की सूचना दी थी। कोरोना के इन नए मामलाें के साथ देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई है। हालांकि इन कुल संक्रमण के मामलों में 1,97,237 केस एक्टिव हैं और रिकवरी रेट 96.86 प्रतिशत है। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है।
अब कई अन्य राज्यों में वद्धि दिखाई देने लगी
कोविड -19 मामलों की संख्या में वृद्धि, जो अब तक महाराष्ट्र और पंजाब तक सीमित थी, अब कई अन्य राज्यों में दिखाई देने लगी है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में हाल के सप्ताहों में समान वृद्धि दर रही है। दिल्ली में गुरुवार को 409 मामले सामने आए, जो दो महीने में सबसे ज्यादा है। नीती अयोग (स्वास्थ्य) सदस्य वीके पॉल ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है और कुछ हिस्से में फुल लॉकडाउन किया जा रहा है लेकिन महाराष्ट्र चिंता का एकमात्र कारण नहीं है।
कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी जा रही है, पॉल ने कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अब तक कोरोना वायरस के 22,49,98,638 सैंपल टेस्टिंग हुई है। गुरुवार को 7,40,345 नमूनों का परीक्षण किया गया। 'कोविशिल्ड' और 'कोवाक्सिन' की मंजूरी के बाद 16 जनवरी को ड्राइव शुरू होने के बाद से अब तक देश में कुल 2,61,64,920 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk