कानपुर। Coronavirus Outbreak Live Updates कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 200 पार हो गई है। कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके खतरे को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दाैरान पीएम मोदी ने कि पहले और दूसरे वर्ल्‍ड वॉर के वक्‍त भी जितने ज्‍यादा देश प्रभावित नहीं हुए थे, उससे कहीं ज्‍यादा देश आज कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्हाेंने लोगों से कहा है कि अपने घरों से कम से कम बाहर निकलें। प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात की है।

दिल्ली में बंद हुए सभी माॅल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देश में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और उनमें सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद करने का फैसला लिया है।

महराष्ट्र के 4 शहर किए गए बंद
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर ऐलान किया है कि महराष्ट्र के 4 शहर मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर बंद होंगे। ये वो शहर हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। सभी दुकानें और कार्यालय 31 मार्च, 2020 तक बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 50 पार कर गई है।

206 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत में कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है। 20 मार्च को सुबह 10 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 206 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक 13,486 व्यक्तियों में से कुल 14,376 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या और बढ़ गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने बताया है कि लखनऊ में चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 से अधिक हो गई है।

Coronavirus in Lucknow: 4 और नए केस मिले, यूपी में कोराेना पाॅजिटिव का आंकड़ा 17 पार

निर्मला सीतारमण आज इन विभागों से करेंगी मुलाकात
आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, MSMEs और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। इस दाैरान वह कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने और फीडबैक लेंगी।

National News inextlive from India News Desk