राजकोट (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में जब क्रिकेट पर पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में सभी क्रिकेटर्स को अपने घर पर समय बिताने का पूरा अवसर मिल रहा। इसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। एक तरफ विराट और रोहित जहां फैमिली को पूरा वक्त दे रहे, वहीं जडेजा अपने पहले प्यार घुड़सवारी के साथ टाइम पास कर रहे। जडेजा ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह अपने फार्म हाउस में सफेद घोड़े पर सवारी कर रहे।

जडेजा की घुड़सवारी

इस वीडियो पोस्ट में आप देखेंगे कि, जडेजा सफेद घोड़े पर धुल उड़ाते शानदार घुड़सवारी कर रहे। बता दें जडेजा को घोड़ों से काफी लगाव रहा है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके सबूत भी मिल जाएंगे। इससे पहले जडेजा ने घर पर ट्रेडमिल में दौड़ते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'दौडऩा मेरी ताकत है। मेरे शरीर की मरम्मत के लिए बिल्कुल सही समय।'

लॉकडाउन का क्रिकेटर्स ने किया समर्थन

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। जिसे सभी क्रिकेटरों ने घातक वायरस से लडऩे के एकमात्र तरीके के रूप में समर्थन किया है। भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए 80 लाख रुपये का दान दिया।वहीं विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी प्रधानमंत्री का समर्थन करने का संकल्प लिया है। हालांकि उन्होंने कितना दान किया, यह नहीं बताया मगर सूत्रों की मानें तो कपल ने तीन करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk