इस्लामाबाद (आईएएनएस)पाकिस्तान के पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान की सरकारों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन उपायों में आंशिक ढील की घोषणा की, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को देश में पंजाब, सिंध और केपी के तीन प्रांतों से 1,807 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह, पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या अब 26,954 तक पहुंच गई है। बता दें कि पाकिस्तान में 26 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद से यह सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है। वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 611 है।

पीएम इमरान के बयान के बाद देश में दी गई ढील

बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सप्ताह में पांच दिनों के लिए सभी निर्माण-संबंधित उद्योगों और शॉपिंग सेंटरों को फिर से खोलकर देश भर में शनिवार से लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके बाद ही चार प्रांतीय सरकारों द्वारा लॉकडाउन में आंशिक ढील की घोषणा की गई। केपी राहत विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि निर्माण उद्योग से जुड़े व्यवसायों को इंडस्ट्रियल यूनिट और सेल्स पॉइंट्स के लिए पहले से जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत शुरू करने की छूट दी जाएगी। इसने यह भी कहा कि सभी दुकानों को सप्ताह में चार दिन खुला रहने दिया जाएगा लेकिन शाम 4 बजे के बाद नहीं।

10 मई तक रद रहेंगी घरेलु व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट

इस बीच, पंजाब के सूचना मंत्री फैय्याजुल हसन चैहान ने कहा कि प्रांतीय सरकार केंद्र को प्रांत के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन नहीं करने के लिए एक सिफारिश सौंपेगी। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि सुबह के बाद दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी और शाम 5 बजे बंद करने के कहा जायेगा। इसके अलावा, वे शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे जो 100 प्रतिशत लॉकडाउन के साथ सुरक्षित दिन होगा। वहीं, पाकिस्तान ने घरेलू उड़ानों के निलंबन को रविवार (10 मई) तक बढ़ा दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को 30 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद घरेलू उड़ानों के निलंबन को फिर 7 मई तक बढ़ा दिया गया। अब निलंबन को 10 मई तक जारी रखा गया है। हालांकि, चार्टर्ड और कार्गो उड़ानों का संचालन जारी रहा।

International News inextlive from World News Desk