नई दिल्ली (एएनआई)। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मंगलवार को नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) और राष्ट्रीय क्रिकेट चैरिटी के लिए फंड जुटाने के लिए अपना पहला हाफ मैराथन दौड़ेंगे। 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने बताया कि वह अब तक की सबसे लंबी रेस दौड़ेंगे, जो8 किमी की होगी। यह हॉफ मैराथन उनके घर के पास आयोजित की जाएगी।

पहली बार मैराथन दौडऩे जा रहे स्टोक्स

स्टोक्स ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, 'हाफ मैराथन दौडऩे के बारे में मैं हमेशा से सोचता रहा हूं। जाहिर है कि हम लॉकडाउन में रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि बाहर जाने के लिए एक बढिय़ा विकल्प क्या है और अगर मैं इसे करने जा रहा हूं। मैं एक अच्छे कारण के लिए कुछ प्रयास कर सकता हूं और यह उसमें एक कदम है।' स्टोक्स ने आगे कहा, 'मैं उम्मीद करूंगा कि लोगों को क्रिकेट गार्डन मैराथन के लिए कुछ दान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, मैं सिर्फ कुछ और फंड जोडऩे की कोशिश कर रहा हूं ताकि ये जरूरतमंदों के काम आ सके।' इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन स्टोक्स कहते हैं, 'मैंने इसके लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। अभी तक की यह सबसे लंबी दूरी होगी। मुझे नहीं पता कि मैं इसे पूरा करने में सक्षम हूं कि नहीं, लेकिन उम्मीद है कि मैं कर सकता हूं।"

स्टोक्स के लिए गोल्डन ईयर था 2019

क्रिकेट की प्रतिष्ठित मैग्जीन विजडन के 2020 अंक में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मिला। स्टोक्स के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को पहली बार वर्ल्डकप जितवाया, बल्कि एशेस में भी मैच विनिंग पारी खेली थी। यही वजह है कि इस बार स्टोक्स को विजडन में आने का मौका मिला है। पिछले तीन बार से यह सम्मान भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिल रहा था। अब बेन स्टोक्स का नाम आया है। यही नहीं 15 साल बाद किसी अंग्रेज को विजडन में आने का मौका मिला है। पिछली बार 2005 में एंड्यू फ्लिंटाफ को यह उपलब्धि हासिल हुई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk