कोलकाता (आईएएनएस)। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को बेलूर मठ का दौरा किया। यह रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। गांगुली करीब 25 साल बाद यहां आए और जरूरतमंदों की मदद कर गए। लॉकडाउन के बीच सौरव ने यह दौरा घूमने के लिए नहीं बल्कि लोगों की मदद के लिए किया। गांगुली ने मठ को 2000 किलो चावल दान किया ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।

गांगुली ने ट्विटर पर डाली तस्वीरें

मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। दादा ने मठ के सदस्यों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह दान करते दिख रहे। इन तस्वीरों के साथ गांगुली ने लिखा, '25 साल बाद बेलूर मठ आया और 2000 किलो चावल की मदद की।' कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अगली सूचना तक मुख्य मंदिर के अंदर बड़ी संख्या में सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही आध्यात्मिक दीक्षा के संबंध में सभी आयोजन 14 अप्रैल के बाद शुरु होंगे। इस आदेश ने संग्रहालय को रामकृष्ण संगरूर मंदिर में बंद कर दिया है।

50 लाख रुपये का चावल दान देने का है वादा

गांगुली ने इससे पहले जरूरतमंद लोगों को 50 लाख रुपये का मुफ्त चावल देने का वादा किया गया था। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि 25 मार्च से शुरू होने वाले 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों का पालन करें। देश में अब तक कोरोना वायरस के 1,600 पुष्टि किए जाने के मामले सामने आए हैं और 38 लोग पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk