युवा क्रिकेटर के रूप में

इंग्लैंड काउंटी टीम ससेक्स के तेज गेंदबाज मैथ्यू हॉबडेन आज इस दुनिया में नहीं हैं। 22 वर्ष के तेज गेंदबाज मैथ्यू  हॉबडेन के निधन की खबर कल शनिवार शाम काउंटी क्लब ने दी। इस संबंध में ससेक्स की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि मैथ्यू हॉबडेन का आकस्मिक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखदाई है। इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया की भी एक बड़ी क्षति हैं। उनके जाने से पूरा क्रिकेट जगत सन्नाटे में हैं। इसके अलावा उनका पूरा परिवार व उनके दोस्त दुख में डूबे हैं। ससेक्स के मुताबिक मैथ्यू एक शानदार युवा जगत के उभरते हुए क्रिकेटर थे। अपने शानदार खेल की वजह से ही वह इतनी जल्दी लोकप्रिय होते जा रहे थे। जिससे साफ है कि उनका भविष्य उज्जवल हो सकता था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू

मैथ्यू ने दो साल पहले 2014 में ससेक्स की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। मैथ्यू ने 39.35 की औसत से 48 फर्स्ट क्लास विकेट झटकने वाले क्रिकेटर थे। पिछले दो साल में तीनों फॉर्मेट में काउंटी का प्रतिनिधित्व गेंदबाज मैथ्यू हॉबडेन ने ही किया था। जो कि काफी शानदार था। ईस्टबर्न में जन्में इस क्रिकेटर के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं सूत्रों की मानें तो ससेक्स ने भी उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk