काफी परेशानी हुई

इस्लामाबाद युनाइटेड टीम के खिलाड़ी वाट्सन चोट के कारण स्वदेश वापस लौट आए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड टीम के खिलाड़ी वाट्सन इन दिनों पेट की चोट से परेशान हैं। ऐसे में इस दौरान उनका कहना है कि वह वह इसका उपचार करा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने वाट्सन के हवाले से लिखा है कि दोबारा बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में उन्हें अभी कुछ सप्ताह लगेंगे, लेकिन यह कोई बड़ी चोट नहीं है। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग में करीब तीन मैच में खेला है, लेकिन उन्हें काफी परेशानी हुई। जब कि वह वहां पर भी काफी धीमी गति से गेंद फेंक रहे थे। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि वह आईसीसी वर्ल्डकप ट्वेंटी20 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उन्हें ऐसा फील हो रहा है।

खेलने को बेताब

वहीं इसके पहले क्रिकेटर वाट्सन इस बात का जिक्र कर चुके हैं भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप ट्वेंटी20 का उन्हें बेसब्री से इंतजार हैं। वह भारत में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को बेताब हैं। वहीं वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए रवाना होने वाली है। बताते चलें वाट्सन  ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। इनके अलावा टीम के और भी तीन खिलाड़ी चोटिल हैं। जिनमें एरॉन फिंच, जेम्स फॉल्कनर, नाथन काउल्टर नाइल हैं। ये भी अपना उपचार काफी तेजी से करा रहे हैं।

inextlive from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk