सर्वाधिक टेस्टों में कप्तानी
जी हां आज के मैच को लेकर मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट व्यक्ितगत रूप से भी काफी खुश हैं। कप्तान विराट कोहली इस मैच के बाद विराट सर्वाधिक टेस्टों में कप्तानी और सर्वाधिक टेस्टों में जीत हासिल करने वाले क्रिकेटरों से आगे निकल जाएंगे। पिछली तीन सीरीज में लगातार कामयाबी हासिल करने वाले विराट अब तक 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। जिससे आज यह टेस्ट खेलने के बाद सर्वाधिक टेस्टों में कप्तानी करने के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। कप्तान कोहली विजय हजारे (14 टेस्ट), लाला अमरनाथ (15 टेस्ट) और अजीत वाडेकर (16 टेस्ट) से आज आगे निकल जाएंगे।

तो ऐसे कई बड़े क्रिकेटर्स से आगे निकल सकते हैं विराट

सर्वाधिक टेस्टों में जीत
इसके अलावा इस सीरीज में उनकी जीत भी काफी मायने रखती है। विराट की कप्तानी में भारत की यह जीत उन्हें सर्वाधिक टेस्टों में जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तानों में सातवें नबर से चौथे नंबर पर पहुंचा देगी। विराट राहुल द्रविड़ (आठ जीत), नवाब पटौदी(नौ जीत) और सुनील गावस्कर (नौ जीत) से आगे निकल जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक 14 मैचों में सिर्फ दो मैच हारे और पांच ड्रा खेले हैं। जब कि 7 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है। ऐसे में आज विराट आज इस उपलब्धि को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk