कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे में खेला गया आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला काफी रोचक रहा। इस मुकाबले में चेन्नई को 15 रन से नजदीकी हार मिली। इस हार के चलते सीएसके का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है। आरसीबी के खिलाफ जंग में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए सीएसके को 174 रन का टारगेट दिया मगर धोनी की सेना निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।

आरसीबी ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बैटिंग करने आई राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। विराट कोहली और फाॅफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद कोहली 30 रन पर आउट हुए वहीं डु प्लेसिस ने 22 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने 3 रन बनाए। वहीं महिपाल लोमरोर ने 42 रन बनाए। आखिर में दिनेश कार्तिक ने 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

सुपर किंग्स से कहां हुई चूक
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को स्टार्ट अच्छा मिला था। रुतुराज और डेवोन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मगर रुतुराज के 28 रन पर आउट हो जाने के बाद लगातार झटके लगे। राॅबिन उथप्पा 1 और रायडू 10 रन पर आउट हो गए। इस बीच डेवोन काॅनवे ने अर्धशतक पूरा किया मगर वह भी 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोईन अली ने 34 रन की जुझारु पारी खेली मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में धोनी 2 रन पर आउट हो गए और टीम 15 रन से चूक गई।