नई दिल्ली / चेन्नई (एएनआई)। Cyclone Mandous : चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार को चक्रवात की लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आईएमडी ने कहा कि यह ममल्लापुरम तट को पार कर गया है और शुक्रवार देर रात अपनी लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी करने के बाद कमजोर हो गया है।चक्रवाती मैंडूस की वजह से शुक्रवार शाम ममल्लापुरम से तटीय तमिलनाडु तक भारी बारिश हुई। मैंडूस के कहर की वजह से चेन्नई के टी नगर इलाके में एक दीवार गिर गई और उसके पास खड़ी तीन कारों को गंभीर नुकसान पहुंचा। हालांकि घटना के समय वाहनों के अंदर कोई मौजूद नहीं था।

चक्रवात मैंडूस तट को पार कर गया

एस बालाचंद्रन, डीडीजीएम, आरएमसी चेन्नई ने कहा, "चक्रवात मैंडूस तट को पार कर गया है और गहरे अवसाद में है और इसकी ताकत कमजोर हो रही है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसलिए उत्तर-पश्चिम जिलों के क्षेत्रों में 55-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलेंगी, जो आगे बढ़ेंगी। शाम तक 30-40 किमी प्रति घंटा होने की आशंका है। चेन्नई के कई इलाकों में राज्य की राजधानी और पास के चेंगलपट्टू जिले में जलभराव और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए।

निचले इलाकों में भीषण जलभराव हो गया

चक्रवात के कारण हुई बारिश से निचले इलाकों में भीषण जलभराव हो गया है। यहां के अरुंबक्कम में एमएमडीए कॉलोनी की सड़कें जलमग्न हो गईं। एक वीडियो में एग्मोर में एक बड़े पेड़ को उखड़ते हुए दिखाया गया है। इससे पहले शनिवार को ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने लोगों से अनुरोध किया कि वे चक्रवात मैंडूस के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचें। बताया जाता है कि तीन घंटे में करीब 65 पेड़ गिर गए और निचले इलाकों में पानी के जमाव को दूर करने के लिए मोटर पंपों का इस्तेमाल हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk