Dainik Panchang 7 June 2021: सोमवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 07 जून 2021 दिन- सोमवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:14:52
सूर्यास्तः- सायं 06:46:39

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- ज्येष्ठ माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

Weekly Horoscope 6 June To 12 June: मेष राशि वाले सितारों की तरह चमकेंगे, कन्‍या वाले जोखिम में रहेंगे, पढ़ें सभी राशिफल

तिथिः- द्वादशी तिथि 09:18:39 बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि
तिथि स्वामीः- द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।
नक्षत्रः- भरणी नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक।
नक्षत्र स्वामीः- भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र जी हैं ।
योगः- शुभ अतिगण्ड पूर्ण रात्रि तक ।

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:20:00 A.M से 02:04:00 A.M तक
दिशाशूल: आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पी कर जाए।।
राहुकालः- आज का राहुकाल 01:58:00 P.M से 03:33:00 P.M तक
तिथि का महत्वः- यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी, आप पंचाग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath