पटियाला (एएनआई)। पटियाला में शुक्रवार को दो समूह के बीच बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद अब वहां मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। झड़प में चार लोग घायल हो गए थे। घटना के सिलसिले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, सीएम ने पटियाला रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजी) राकेश अग्रवाल, पटियाला के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) नानक सिंह और सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) हरपाल सिंह के ट्रांसफर का निर्देश दिए हैं।

सुबह छह बजे तक था पटियाला में कर्फ्यू

पटियाला शहर में शुक्रवार को काली देवी मंदिर के पास दो समूहों के बीच झड़प में पथर और तलवार चले थे। झड़प के बाद तत्‍काल वहां कर्फ्यू लगा दिया था, जो शनिवार सुबह छह बजे तक जारी था। हालात में काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। घटना मे दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। एहतियात के तौर पंजाब सरकार पटियाला में झड़प के बाद शनिवार की सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।

वॉयस कॉल को छोड़कर सभी मोबाइल सेवा है बंद

सरकार के दिए हुए आदेश में कहा गया है कि इलाके में लोगों की जान माल का खतरे, तनाव व शांति को भंग न होने के कारण, अफवाओं व असामाजिक तत्वों को फैलने, व संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं निलंबित कर दिया गया है। इलाके में 30 अप्रैल को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए), सभी एसएमएस सेवाएं को बंद किया गया है। झड़प के बाद शिवसेना ने शुक्रवार को अपनी पंजाब यूनिट के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला को निष्कासित कर दिया , जिन्होंने शुक्रवार को पटियाला में एक मार्च का नेतृत्व किया था, जिसके बाद शहर में झड़पें हुईं थी। हालांकि सिंगला को बाद में इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है और भक्तों का आज भी मंदिर में आना जारी है।

हिंसा करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

पटियाला के डिप्‍टी कमिशनर साक्षी साहनी ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और छापेमारी चल रही है। हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। आज सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक, सरकार द्वारा सावधानी के कदम के रूप में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।साथ ही हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। पटियाला के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नानक सिंह ने कहा कि ने आज संवाददाताओं से कहा कि पुलिस और प्रशासन जरूरी जानकारी शेयर करेगा लेकिन गलत सूचना पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झड़प की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk