ग्लिश और सोश्योलॉजी के बाद फ्राइडे को बीकॉम का पेपर भी आउट हो गया। लगातार पेपर आउट होने से डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन सकते में है। इस साल पेपर आउट होने का यह तीसरा मामला है। पेपर आउट के मामले को गंभीरता से लेते हुए वीसी ने राज्यपाल और होम सक्रेटरी से बात करके इंटेलिजेंस को दोषियों को फाइंड आउट करने में लगाने के लिए बात की है। इसके अलावा अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर कराने का भी डिसिजन लिया है।

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

पेपर से पहले ही वीसी को रिसीव हुआ आउट पेपर
बीकॉम ग्रुप ए का फर्स्ट पेपर (कास्ट अकाउंटिंग एंड एडिटिंग) फ्राइडे को दोपहर 2 से 5 बजे की शिफ्ट में होना था। लेकिन दोपहर 12.05 मिनट पर ही एक व्यक्ति ने वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी से मिलकर उनको एक पेपर दिया और कहा कि जो क्वेशचन इसमें लिखे हैं यही आज के पेपर में आने वाले हैं। इसकी एक कापी एग्जामिनेशन कंट्रोलर और डीएम को भी रिसीव कराई गई। जैसे ही दोपहर में 2 बजे पेपर का पैकेट खुला तो वीसी और एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने व्यक्ति द्वारा प्रोवाइड किए गए पेपर के क्वेशचन्स को एग्जाम में आए पेपर से टैली किया। यह देखकर सभी शॉक्ड हो गए कि व्यक्ति द्वारा प्रोवॉइड किए पेपर के सभी क्वेशचन ओरिजनल पेपर से टैली हो रहे थे। आउट हुए पेपर में मात्र 5 क्वेशचन दिए हुए थे। पेपर के नए पैटर्न के अनुसार स्टूडेंट को 5 ही क्वेशचन करने होते हैं।

 

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

बीकॉम का पेपर लगातार तीन साल से लीक हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए डीडीयू ने इस बार कॉमर्स के सभी पेपर इवनिंग शिफ्ट में रखे थे। जिससे उनको सेम डे सेंटर्स पर भेजा जाए और पेपर लीक होने की संभावना न रहे। वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से इस क्वेशचन पेपर के पैकेट सुबह 7:30-8:00 बजे सेंटर्स पर भेजे गए जिससे कोई भी पेपर आउट न कर पाए। हालांकि यूनिवर्सिटी के सभी इंतजाम इस बार भी धराशायी हो गए।

 

 

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

 

एग्जाम डिस्टर्ब करने और तंत्र को फेल करने की साजिश
लगातार पेपर आउट होने की बात पूछने पर वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने पेपर आउट की घटनाओं को यूनिवर्सिटी तंत्र को फेल करने और एग्जाम को डिस्टर्ब करने के लिए की जा रही साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीकाम का पेपर लगभग 34 सेंटर्स पर भेजा गया था। वीसी ने बताया कि इस मामले में उन सभी 7 जनपदों के डीएम से भी बात करके जांच में सहायता ली जाएगी जहां एग्जाम के सेंटर हैं।

 

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

 

 


एग्जाम डेट          पेपर                                  आउट
27 मार्च     बीए फस्र्ट इयर इंग्लिश फस्र्ट पेपर           26 मार्च
29 मार्च     बीए थर्ड इयर सोश्योलाजी सेकेंड पेपर      28 मार्च
30 मार्च     बीकाम सेकेंड इयर फस्र्ट पेपर               30 मार्च

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

 

 

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

 

 

 

inextlive.com exclusive: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का बीकॉम का पेपर आउट

National News inextlive from India News Desk