कानपुर। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर से स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक यहां पर आज हजारों की संख्या में स्टूडेंट सड़कों पर उतरे हैं। छात्र संघ फीस वृद्धि सहित कई मुद्दों को लेकर यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।


ऐसे में यहां पर स्टूडेंट कैसे पढ़ सकेंगे

जेएनयू के बाहर विरोध कर रहे हैं स्टूडेंट का गुस्सा चरम पर है। उनका कहना है कि कम से कम 40%छात्र गरीब हैं और आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं। ऐसे में यहां पर स्टूडेंट कैसे पढ़ सकेंगे। वहीं स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे चीफ गेस्ट
जेएनयू स्टूडेंट ने आज तीसरे दीक्षांत समारोह के दाैरान यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। उनका कहना है कि वे इस समारोह का बहिष्कार करते हैं। तीसरा दीक्षात वसंत कुज के नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित एआईसीटीई ऑडिटोरियम में होना है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे।

 

 

National News inextlive from India News Desk