नई दिल्ली (एएनआई)। नागरिकता (संशोधन) एक्ट के खिलाफ रविवार को कल दिल्ली के जामिया नगर में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दाैरान हालात काफी गंभीर हो गए। प्रदर्शनकारी काफी उग्र हो गए थे। इसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों को रात में हिरासत में लिया था। हालांकि हिरासत में लिए गए छात्र अब रिहा हो गए हैं। &

हिरासत में लिए गए जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रिहा,दिल्ली पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

रिहा कर दिए गए हिरासत में लिए गए छात्र

दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को कालकाजी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (एनएफसी) पुलिस स्टेशनों से रिहा कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने छात्रों द्वारा आधी रात को किए गए विरोध दाैरान हिरासत में लिया गया था। दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा हिरासत में लिए गए सभी छात्र छोड़ दिए गए हैं। वहीं अब हालात काबू में बताए जा रहे हैं।

हिरासत में लिए गए जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रिहा,दिल्ली पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन किया

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अपील की वे प्रदर्शन को बंद करें। प्रदर्शनकारियों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए बसों आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं घायल छात्रों को भी इलाज के बाद छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन किया था।

हिरासत में लिए गए जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रिहा,दिल्ली पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

National News inextlive from India News Desk