नई दिल्ली (एएनआई)देश में लाॅकडाउन के बीच एडवांस एयर टिकट बुक कराने वालों के लिए बड़ी खबर है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि 4 मई से टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए एयरलाइंस को कोई मंजूरी नहीं दी गई है। एयरलाइंस को टिकट बुकिंग बंद करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा कि एयरलाइंस को अगली सूचना तक टिकट बुकिंग नहीं शुरू करनी चाहिए। केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लॉकडाउन के बाद शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

एअर इंडिया ने भी 4 मई से इन उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी

इसके पहले हरदीप सिंह पुरी ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें। लाॅकडाउन के बीच ही कुछ एयर लाइन कंपनियां लॉकडाउन के बाद यानी कि 4 मई से बाद के टिकट बुक करने लगी हैं। एअर इंडिया ने भी 4 मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी थी।

देश में आगामी 3 मई तक सभी एयर सर्विस रोक दी गई हैं

पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन मई तक देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा के बाद सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी। कोरोना वायरस की वजह से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय पहले 25 से 31 मार्च तक सभी घरेलू मार्गों पर यात्री उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद इसे 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। वहीं जब पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को एक बार फिर लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया तो आगामी 3 मई तक सभी एयर सर्विस रोक दी गई हैं।

National News inextlive from India News Desk