कानपुर (फीचर डेस्क)। अगले साल जनवरी से कंगना रनौत अपनी पहली कंटेम्प्रेरी एक्शन मूवी धाकड़ की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस मूवी में जबरदस्त एक्शन अवतार वाले अपने रोल के साथ इंसाफ करने के लिए यह एक्ट्रेस इजराइली डिफेंड फोर्सेस के लिए तैयार की गई मिलिट्री सेल्फ-डिफेंस फॉर्म 'क्रव मगा' और 'हैंड-टु-हैंड कॉम्बैट' की ट्रेनिंग लेगी।

लीडिंग लेडी को 45 दिनों की ट्रेनिंग दिलाएंगे

इस मूवी के डायरेक्टर रजनीश घई, जो बॉलीवुड को उसकी पहली फीमेल लीड वाली एक्शन मूवी देने की कोशिश कर रहे हैं, अपनी लीडिंग लेडी को 45 दिनों की ट्रेनिंग दिलाएंगे। इससे पहले मणिकर्णिका मूवी में एक्शन कर चुकीं कंगना को लेकर रजनीश ने बताया, 'मणिकर्णिका एक पीरियड मूवी थी जिसके लिए कंगना ने तलवारबाजी में ट्रेनिंग ली थी।

कंगना बोलीं 'फिल्म में हीरो की असिस्टेंट बन कर नहीं रहना मुझे', किए करियर से जुड़े कई खुलासे

सख्त ट्रेनिंग का करना होगा सामना

धाकड़ एक कंटेम्प्ररी मूवी है इसलिए इसके एक्शन का स्टाइल भी काफी अलग है। उन्हेंं इसके लिए छह हफ्तों के एक प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा। 'हैंड-टु-हैंड कॉम्बैट' और 'क्रव मगा' की दो-दो हफ्तों की ट्रेनिंग के अलावा वह बंदूकें चलाने की भी टे्रनिंग लेंगी। थाइलैंड से आई स्टंट डायरेक्टर्स की टीम उन्हें ट्रेन करेगी।'

features@inext.co.in

इसलिए कंगना डोनेट करने वाली हैं अपने ईयरिंग्स, कावेरी नदी के किनारे लगाने हैं 242 करोड़ पेड़

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk