कानपुर। दिवाली के ठीक दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार सेलीब्रेट किया जाता है। इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं। मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन बर्तन, गहने, गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियां, दीए आदि सामान खरीदकर लाने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। इस खास दिन पर कई बड़े नेताओं, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों ने बधाई दी है। आइये, जानें सोशल मीडिया पर किसने क्या क्या कहा है?

योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर धनतेरस के एक तस्वीर पोस्ट की है और उसके साथ लिखा है, 'धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामना के साथ समस्त देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामना के साथ समस्त देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।।'



भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है, 'समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर आज ही त्रयोदशी के दिन प्रकट हुए थे जिसे हम #धनतेरस के रूप में मनाते हैं। सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई एवं शुभकामनाएं।मां लक्ष्मी की कृपा हम सब पर बनी रहे एवं हम सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति आये।'


अशोक गहलोत
धनतेरस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट एक तस्वीर शेयर की है। उसके साथ उन्होंने लिखा है, 'धनतेरस के शुभ अवसर पर बधाई। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।'


सचिन पायलट
वहीं, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लिखा है, 'समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं देश एवं प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि एवं उन्नति की कामना करता हूँ|'


शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने धनतेरस पर बधाई देते हुए लिखा है, 'धनतेरस के इस शुभ अवसर पर देवी लक्ष्मी आप और आपके प्रियजनों पर भरपूर कृपा बरसाएं। आप सभी को प्यार। आप सभी को एक स्वस्थ, खुशहाल और उज्ज्वल दिवाली और एक नया साल मुबारक हो।'


हरभजन सिंह
वहीं, चर्चित क्रिकेटर हरभजन सिंह ने धनतेरस पर एक तस्वीर पोस्ट करके लोगों को बधाई दी है।

 

 

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk