कैसे एक फिक्सर क्रिकेट शो में आकर फिल्म प्रमोट कर सकता है
डर्क नानेस पूर्व तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एतराज जताया है कि किसी क्रिकेट शो में मोहम्मद अजहरुद्दीन को फिल्म के प्रमोशन के लिए आने की इजाजत दी जा सकती है। जबकि उन पर मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगे थे। दरसल अपनी लाइफ पर बनी फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन के लिए अजहरुद्दीन इसके हीरो इमरान हाशमी के साथ क्रिकेट शो पर आये थे। उन्होंने ट्वीट करके एतराज दर्ज कराया कि मैच फिक्सिंग कंफेस करने वाले क्रकेटर को क्रिकेट से जुड़े शो में बुलाये जाने से वे स्तब्ध हैं।


सर्मथकों ने किया विरोध
जाहिर है इस ट्वीट के बाद अजहर के सर्मथकों ने नानेस का विरोध करते हुए ट्वीट किए और कहा कि अजहर पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ और उन पर लगा बैन हटा लिया गया था। इस पर नानेस का जवाब था कि उन्हें कभी दोष मुक्त नहीं किया गया। उनका कहना है कि अपराध साबित नहीं हो सके और बैन को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया और इस लिए वो बच गए। इसके बाद भी लंबे समय तक ये बहस जारी रही।

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk